Maharashtra: Cm ऑफिस में बदली गई मुख्यमंत्री की नेम प्लेट

  • 4 years ago
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 से महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे. उद्धव ठाकरे अपने निवास मातोश्री से निकलकर मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने गुरुवार, 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उद्धव ठाकरे राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ की सरकार का नेतृत्व करेंगे. उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. एनसीपी की ओर से पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने भी शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. इनके अलावा कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

Recommended