Coronavirus : Plasma Therapy पर Health Ministry ने किया आगाह, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona infected cases have crossed 29 thousand in the country, while 934 people have died so far. There are many states using plasma therapy to save people's lives. But the Ministry of Health has said that experiments are still going on regarding plasma therapy. The ICMR would like to clarify that it would be inappropriate to make any claims related to plasma therapy unless clinical research and trials have been provided.

देश में कोरोना संक्रमित के मामले 29 हजार के पार पहुंच गए, जबकि अबतक 934 लोगों की जान जा चुकी है. लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कई राज्य कर रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर अभी प्रयोग चल रहा है. ICMR स्पष्ट करना चाहेगा जब तक कि नैदानिक अनुसंधान और ट्रायल्स को लेकर कोई अप्रूल नहीं देता है तब तक प्लाज्मा थेरेपी से संबंधित किसी भी दावे को करना अनुचित होगा.

#PlasmaTherapy #HealthMinistry #oneindiahindi
Recommended