PM Modi ने संस्कृत श्लोक से देशवासियों को आग्रह किया

  • 4 years ago
कोरोना काल के बीच पीएम मोदी ने रविवार को देशवासियों से की मन की बात। पीएम मोदी ने कहा कि हमें अभी सजग रहना है। इसके लिए उन्होंने दो गज की दूरी
के मंत्र को एक संस्कृत के श्लोक के माध्यम से भी समझाया। पीएम मोदी ने कहा- याद रखिए, हमारे पूर्वजों ने कहा है- ‘अग्नि: शेषम् ऋण: शेषम्, व्याधि: शेषम् तथैवच। पुनः पुनः प्रवर्धेत, तस्मात् शेषम् न कारयेत। हल्के में लेकर छोड़ दी गई
आग, कर्ज और बीमारी, मौका पाते ही बढ़कर खतरनाक हो जाते हैं।

पीएम ने कहा कि फिर कहूंगा- दो गज दूरी बनाए रखें। दो गज की दूरी, बहुत है
जरूरी। पीएम मोदी ने कोरोना वैश्श्विक महामारी के बीच लोगों से आग्रह किया कि
अतिआत्मविश्वासी न बनें, लोग ये न सोचें कि उन्हे कोरोना नहीं होगा।

कोरोना जैसी महामारी को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। लिहाजा किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। पीएम ने कहा कि शहर, गली में कोरोना पहुंचा नहीं है, इसलिए मुझे नहीं होगा। लेकिन दुनिया का अनुभव कुछ और कह रहा है।