कैराना: केयर फॉर ऑल ट्रस्ट ने कराया सेहरी व इफ्तार के खाने का इंतजाम
  • 4 years ago
लाॅकडाउन के चलते पवित्र रमजान में गरीब बेसहारा लोगों के लिए सामाजिक संस्था ने सेहरी व इफ्तारी के खाने का प्रबंध कराना शुरू कर दिया है। वैश्विक महामारी के कारण लाॅक डाउन के बीच पवित्र रमजान का महीना शुरु हो गया था। रमजान के दूसरे दिन सोमवार को सामाजिक संस्था केयर फॉर ऑल ट्रस्ट ने क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों एवं मजलूम, गरीब व बेसहारा लोगों के लिए सुबह के समय सेहरी व शाम को रोजा इफ्तारी के खाने का प्रबंध कराया है। इससे पूर्व केयर फॉर ऑल ट्रस्ट की ओर से गरीब बेसहारा लोगों को सैकड़ों खाद्य सामग्री की किट वितरित की गई थी। दि न्यू हाइट्स एकेडमी के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने बताया कि अब सेहरी व इफ्तार दोनों के खाने का इंतजाम उनकी सामाजिक संस्था द्वारा कराया जाएगा। केयर फॉर ऑल ट्रस्ट की पूरी टीम दी न्यू हाइट्स एकेडमी के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी के नेतृत्व में गरीबों की मदद के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान IIT Er. नवाब आलम, CFAT सेक्रेट्री कैराना इंचार्ज शादाब अंसारी, सलीम अहमद सैफी, डॉ रफी, खलील फरीदी, सैय्यद रहबर, इमरान फरीदी आदि मौजूद रहें।
Recommended