DSP हारमोनियम बजा कर बढ़ा रहें है पुलिसकर्मियों का हौसला

  • 4 years ago
कोरोना संकटकाल में पुलिस बल को अतिरिक्त श्रम करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन कड़ी धूप में लॉकडाउन का पालन करवाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं में महत्वपुर्ण योगदान दे रहा है। ऐसे में मानसिक शांति के लिये खरगोन जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर बिस्टान थाने में पुलिस बल रोज शाम को देशभक्ति गीतों व भजनों का गायन करता है। जिसका नेतृत्व DSP स्वयं करतें है। इससे थके हारे जवानों में नई ऊर्जा का संचार होता है।