सीतापुर: पहला रैलिंग विहीन पुल राहगीरों के लिए बना मुसीबतों का कारण
  • 4 years ago
जनपद सीतापुर के ब्लॉक पहला कस्बे के सरैया स्टेशन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला होकर निकले रास्ते पर बना रैलिंग विहीन रपटा पुल राहगीरों को दुर्घटना की दावत दे रहा है और जनप्रतिनिधि भी इससे जान कर अनजान बन रहे हैं। दर्जनों गांवों तक जाने के लिए यहीं से आवागमन जारी है। कई बार लोग पुल पर से नीचे गिरकर घायल भी हो चुके है। लेकिन फिर भी यह रैलिंग विहीन रपटा पुल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस मार्ग पर होकर जाने वाले गांव ताजपुर, सुमलीनगर, दलजीत पुर, रमनगरा, बेलहरी, गजोधरपुर नसीर पुर सहित दर्जनो गांवो का आवागमन रहता है। जिससे क्षेत्र के कई ग्रामीण वासी रमेश चंद्र जायसवाल, हनुमान प्रसाद यादव, मनोज कुमार यादव, विकास जायसवाल, राधेलाल, धर्मेंद्र मौर्या, राहुल मौर्या आदि लोगो ने रपटा पुल पर रैलिंग बनवाने की मांग प्रशासन से की।
Recommended