69 कोरोना संक्रमित मरीज घंटों सैफई अस्पताल के सामने टहलते रहे

  • 4 years ago
Sixty Nine corona positive walk in front of Saifai covid hospital

इटावा। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। संक्रमण मुक्त प्रयागराज में तीन नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले मिले हैं वहीं कानपुर में 24 घंटे के अंदर 37 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। आगरा में भी संक्रमण के 10 नए मामले मिले हैं जहां से 69 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सैफई पीजीई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए ले जाया गया। सैफई पहुंचने पर वहां लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया जिससे हड़कंप मच गया। कोविड अस्पताल में प्रवेश न मिलने पर 69 कोरोना संक्रमित मरीज वहीं बाहर सड़क पर टहलते रहे। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ मौके पर पहुंचे और मरीजों को इस तरह से घूमने से मना किया। इस बारे में सैफई के वाइस चांसलर ने कहा कि कम्यूनिकेशन गैप के चलते और सही समय पर मरीजों के आने की सूचना न मिलने के चलते ऐसा हुआ।