Air Strike: अमेरिकी हमले के बाद ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत

  • 4 years ago
American Air Strike on Baghdad: इराक समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. इराकी सुरक्षा बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए.’’ बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ.

Recommended