China Rapid Kit पर बोले Health Minister Harsh Vardhan, खामी आने पर बदल देंगे वेंडर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
On Friday, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan held a press conference on the issue of corona virus crisis. Regarding the Rapid Test Kit that came from China, the Health Minister said that it has been only three-four months since the virus came, so the Anti Body Test Kit is being used to track the virus. Many countries have used it, that is why India has also ordered them. He said that if there is any defect in the kit, we will replace the vendor.

कोरोना वायरस संकट के मसले पर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चीन से आई रैपिड टेस्ट किट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस वायरस को आए अभी तीन-चार महीने ही हुए हैं, ऐसे में एंटी बॉडी टेस्ट किट का इस्तेमाल वायरस को ट्रैक करने में किया जा रहा है. कई देशों ने इसका इस्तेमाल किया है, यही कारण है कि भारत ने भी इन्हें मंगवाया है. उन्होंने कहा कि अगर किट में किसी तरह की खामी आती है, तो हम वेंडर को बदल देंगे.

#ChinaRapidKit #HarshVardhan #oneindiahindi
Recommended