Coronavirus: DR. Harshvardhan-180 जिलों में 7 दिनों में नहीं आया एक भी COVID-19 केस | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The pace of corona infection in India is increasing day by day. Shocking figures are coming out from all over the country every day. This is the third time the number of daily cases has crossed the 4 lakh mark. Not only this, more than 4 thousand cases of death are also coming up every day. Amid worsening situation of Corona across the country, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan said in the Group of Ministers (GoM) meeting that in the last 7 days, Not a single new case of corona has come out of 180 districts of the state.

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनोंदिन तेज होती जा रही है. देश भर से रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. ऐसा तीसरी बार है जब दैनिक मामलों की संख्या ने 4 लाख का आंकड़ा पार किया है. इतना ही नहीं, मौत के मामले भी अब रोजाना 4 हजार से ज्यादा सामने आने लगे हैं.देश भर में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की बैठक में कहा कि पिछले 7 दिनों में देश के 180 जिलों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है.

#Coronavirus #DRHarshvardhan

Recommended