बैंक ऑफ बड़ौदा फ्रेंचाइजी खुलेआम ले रहा शून्य एकाउंट खोलने पर पैसा

  • 4 years ago
कोरोना वायरस की महामारी में सरकार बीमारी से बचाव के साथ साथ गरीबों और ज़रूरतमन्दों को लेकर भी सव्वेदनशील है सरकार की तमाम योजनाओं का पैसा सीधे ग़रीबों और मज़दूरों के बैंक अकाउंटों में भेजा जा रहा है और इसी को लेकर सरकार का सभी बैंकों को निर्देश है कि जो भी ग़रीब और कमज़ोर वर्ग के लोग हैं उनका बैंक में हर हाल में खाता खुलना चाहिए।लेकिन सरकार के निर्देशों को बैंकों द्वारा दिये गए फ्रैंचाइजी धारक नही मानते।सिराथू तहसील के देवीगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रैंचाइजी लिए हुए भगवत कुशवाहा नामक फ्रैंचाइजी होल्डर को सरकार के किसी निर्देशो का कोई डर नही।ग़रीबों और ज़रूरतमन्दों का खाता खोलने में आनाकानी करते हैं और अगर कोई उनसे उसकी वजह पूछता है तो वो सीधे मुह बात नही करते और लोगों को भगा देते हैं और तो इस महामारी में इनके खाने के लिए तो पैसे नही है ऊपर से बैंक के बीसी गरीबो से हजार और पांच सौ रुपये की मांग करते है खाते के लिए इस बारे में जब ,एल डी एम,से बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि ग़रीबों का खाता हर हाल में और ज़ीरो बैलेंस पर खुलना चाहिए और अगर कोई बैंक,या सम्बंधित फ्रैंचाइजी ज़ीरो बैलेंस पर खाता खोलने से मना करती है तो उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।

Recommended