मानवता का पर्याय बना पयाम ए इंसानियत फोरम

  • 4 years ago
लॉक डाउन के चलते दाने दाने को मोहताज़ रहने वाले गरीबों के लिये ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम संस्था की यूनिट एक अन्यदाता बन चुकी है। कई यूनिटों में बटी इस संस्था का एक समूह लोगों को खाना वितरित कर रहा है,तो वहीं यूनिट एक के सदस्य कॉर्डिनेटर मुफ़्ती मकरानी नदवी,मुफ़्ती सिद्दीक अली नदवी,हाफिज ज़ीशान,हाजी मज़हर,नईम खान,इकरार खान,राशिद खान,अक़ील अहमद,ताबिश अली,साहिर अली लॉक डाउन के पहले दिन से पुलिस कर्मियों,पत्रकारों और गरीबों को चाय बिस्कुट का नाश्ता करा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्य को करने के लिए यह लोग किसी से आर्थिक सहायता नहीं ले रहे,बल्कि अपनी आमदनी और जमापूंजी का इस्तेमाल कर लोगों के खान पान की व्यवस्था कर रहे हैं।