विज्ञान का प्रयोग मानवता के लिए किया जाना चाहिए

  • 4 years ago
गोंडा। विज्ञान का प्रयोग मानवता के लिए किया जाना चाहिए। विज्ञान एवं तकनीकी के माध्यम से ही हमारा देश विश्व में सर्वोपरि हो सकता है ।जिसकी जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है उन्हीं के मार्गदर्शन में बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है उक्त बातें मुख्य अतिथि बीडीओ वर्षा सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर श्रीमती राम कुमारी इंटर कॉलेज आर्यनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं । जिला विज्ञान क्लब एवं विज्ञान भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी आर्यनगर अंकुर वर्मा , डॉ केडी द्विवेदी व जिला समन्वयक डॉ रेखा शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विवित विधाओं में आगे बढ़ा बढ़कर भारत को विश्व गुरु बनाने की बात कहते हुए भारतीय वैज्ञानिकों के कृतियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए जिसे देख खंड विकास अधिकारी श्री सिंह वाह सभी अतिथियों ने काफी प्रशंसा करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य राधेश्याम मिश्रा व संचालन पुष्कर बाबू ने की ।विद्यालय के प्रबंधक राजबहादुर शुक्ल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद दिया। इसमें विद्यालय के प्राचार्य हरिश्चंद्र शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमाकांत मिश्र , हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र ,प्रभारी एडीओपंचायत नितिन यादव , वीरेंद्र कुमार शास्त्री, संतोष मिश्रा, राहुल तिवारी, वर्षा श्रीवास्तव, श्रवण दुबे, सूर्यनाथ तिवारी ,बैजनाथ पांडे ,राजकुमार मिश्रा ,सुरेश चंद चौरसिया, श्रवण शुक्ला उपस्थित रहे।

Recommended