Mumbai: मुंबईकरों के लिए खुशखबरी, BMC ने घटाई गलत पार्किंग पर भारी जुर्माने की राशि, विरोध के बदला फैसला

  • 4 years ago
मुंबई में गलत कार पार्किंग पर लगने वाले भारी जुर्माने से बचने के लिए BMC ने अब जुर्माने की रकम घटाने का फैसला किया है. मुंबई में लोगों के भारी विरोध के बाद BMC ने ये फैसला किया. गलत पार्किंग करने वालों पर बीएमसी ने 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था जिससे BMC को करीब 66 लाख तक की कमाई हुई. पहले महीने में ही BMC ने 1029 गाड़ियों का चालान काटा. नए नियम के मुताबिक, अब पार्किंग स्पेस के शुल्क से 5 गुना से ज्यादा जुर्माना नहीं होगा.

Recommended