Mumbai: बदलेगी फैशन स्ट्रीट की सूरत, विदेशी तर्ज पर सजेगा बाजार, BMC के फैसले से नाखुश वेंडर्स

  • 4 years ago
मुंबई की सड़को पर दिखने वाले कपड़ो के स्टॉल में एक बार बदलाव देखने को मिलेगा. इस बार फैशन स्ट्रीट का कायाक्लप होने वाला है. BMC फैशन स्ट्रीट को नया लुक देने की कोशिश कर रही है. हालांकि, बीएमसी के इस फैसले से कई दुकानदार नाखुश है तो कुछ वेंडर्स को दुकान लगाने की जगह मिलेगी. देखें रिपोर्ट.