Happy Birthday Sachin, Bulletin पर देखिए सचिन की सबसे यादगार पारियां

  • 4 years ago
क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं. सचिन का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में एक मराठी परिवार में हुआ था। लेकिन उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में ऐसा बल्ला घुमाया की लोग उन्हें क्रिकेट का भगवान कहने लगे। सचिन ने के रिकॉर्ड भी बनाए। आइए जानते हैं इस महान बल्लेबाज की 5 शानदार पारियां जिन्हें आज भी कोई भूला नहीं पाया है।
1- 22 अप्रैल 1998 में सचिन तेंदुलकर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह स्टडियम में मारे गए 143 रनों को कोई कैसे भुला सकता है। उस मुकाबले को जीतने के लिए भारत को 285 रनों का लक्ष्य था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर द्वारा 131 गेंदों में 143 रन बनाए थे। हालांकि दुख की बात ये है कि सचिन की इस पारी के बाद भी भारत 26 रन से मैच हार गया था।
2- साल 1998 में 24 अप्रैल को कोका कोला कप के आखिरी मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 134 की जबरदस्त पारी खेली। उनकी इस यादगार पारी के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। उस दिन सचिन ने पारी में 3 छक्के और चार चौके जड़े थे।
3- 24 फरवरी साल 2010 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में हो रहे मैच में सचिन ने 200 रनों की नाबाद पारी खेली। सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। उस मैच में सचिन ने 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से 147 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए थे।
4- 1991-92 में सिडनी में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने 148 रन जड़ कर लोगों को हैरान कर दिया। इस नाबाद पारी की वजह भारत ने जीत दर्ज की।
5- सचिन तेंदुकर की शानदार पारियों में 2003 विश्वकप की पारी को खूब याद किया। जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ महज 75 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि सचिन शतक नहीं लगा पाए थे लेकिन भारत ने जीत हासिल की थी। उनके इस मैच को आज स्टार स्पोर्ट्स की ओर से प्रसारित भी किया जाएगा।

Recommended