Coronavirus : आगरा में कोरोना के 19 नए मामले आए सामने

  • 4 years ago
Coronavirus (Covid-19): उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में कोविड-19 (Coronavirus Covid-19, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19, ) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410 हो गई. संक्रमितों में तबलीगी जमात के 221 लोग भी शामिल हैं. अभी तक इससे 40 जिले प्रभावित हैं. सबसे अधिक 64 कोरोना (Corona) पॉजटिव मरीज आगरा में जिले में हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि अब तक कुल 410 केस सामने आए. इसमें सबसे अधिक 64 मरीज आगरा के हैं. इसके बाद गौतमबुद्घ नगर (नोएडा) 62, मेरठ में 35, लखनऊ में 29, गजियाबाद में 23, मेरठ में 35, शामली में 17, सहारनपुर में 14 मरीज पाए गए हैं.
#Coronavirus #Lockdown #COVID19

Recommended