Coronavirus का कहर जारी, मरीजों की संख्या 33 हजार पार, 24 घंटे में आए 1780 नए मामले | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona virus continues to wreak havoc in India. So far, the number of patients has crossed 33 thousand. But one thing of relief is that the recovery rate is very good. In the last 24 hours, new cases of 1780 Corona have been revealed. At the same time, 630 people have also recovered. Luv Aggarwal, Joint Secretary, Ministry of Health gave this information.

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब तक मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है. लेकिन एक राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट बहुत ही अच्छा है. पिछले 24 घंटे में 1780 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं 630 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi

Recommended