मुजफ्फरनगर: विधवा महिला ने पेंशन के 21 हजार रुपये किए राहत कोष में जमा

  • 4 years ago
शामली मुजफ्फरनगर पूरा देश इस समय कोरोना वॉयरस से जंग लड़ रहा है।रोज़ाना हालात बिगड़ते नजऱ आ रहे है।लेकीन इस हालत में भी हर कोई किसी ना किसी तरह एक दूसरे की मदद कर रहा है ।ओर ऐसी ही एक मदद उस समय सुर्खियों में आ गई जब एक वृद्ध विधवा महिला ने अपनी वृद्धा पेंशन से इकट्ठा किये हुए 21 हज़ार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए और वो भी इस लिए की ताकि इस महामारी के समय उनका ये पैसा किसी जरूरतमंद के काम आ सके।इस वृद्ध महिला के इस त्याग को देखते हुए खुद प्रियंका गांधी ने ख़त लिखकर वृद्ध महिला के उस जज़्बे को सलाम किया है।दरअसल मुज़फ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड स्थित श्री मदनानद वैदिक वानप्रस्थ वृद्धा आश्रम में कई सालों से एक वृद्ध विधवा महिला कमला सैनी रहती है।जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपनी वृद्धा पेंशन से इकट्ठा किये गए 21 हज़ार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किये है।कमला सैनी की माने तो सरकार का पैसा था जो पेंशन में मिला था।सरकार को वापस किया है ।ताकि इस समय ये पैसा किसी जरूरतमंद के काम आ सके।कमल सैनी के इस त्याग को खुद कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने लैटर लिख कर उनके इस कदम की सराहना की है।आपको बता दे कि वृद्ध महिला कमला सैनी के पति की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी।जिसके बाद गृह क्लेश के चलते कमला खुद अपना घर छोड़कर वृद्धा आश्रम में आकर रहने लगी थी।

Recommended