राष्ट्रपति भवन परिसर से लेकर लोकसभा सचिवालय तक कोरोना की दस्तक

  • 4 years ago
राष्ट्रपति भवन परिसर से लेकर लोकसभा सचिवालय तक कोरोना की दस्तक
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राष्‍ट्रपति भवन परिसर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 100 से ज्यादा परिवारों ने खुद को क्वारनटाइन कर लिया। इस बीच लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक सफाईकर्मी में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है

2.पुणे में एक अस्पताल के 25 स्वाथ्यकर्मी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में 25 स्वस्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्यकर्मियों में 19 नर्सों और 6 अन्य पैरामेडिकल कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।


3.इंदौर में मरीजों का आंकड़ा 915 पर पहुंचा
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में 1 महीने से भी कम वक्त में इस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 915 पर पहुंच गया है जबकि इनकी मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है।

4. Lockdown में ढील देने में जल्दबाजी से बढ़ सकता है Corona virus संक्रमण
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को सचेत किया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने में जल्दबाजी करने से यह संक्रमण फिर से जोर पकड़ सकता है। डब्ल्यूएचओ ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है, जब सरकारें प्रतिबंधों में ढील देकर आर्थिक गतिविधियां चालू करने की योजना बना रही

5.गुजरात में 127 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार
गुजरात में पिछले 12 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 के संक्रमण से 6 और लोगों की मौत हो गई तथा 127 नए मामले सामने आए।इसके साथ ही अब तक इस घातक विषाणु के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 2066 हो गई है

6.टीआई यशवंत पाल का कोरोना से निधन
कोरोना वायरस से संक्रमित उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल (59) का मंगलवार को निधन... वे 59 वर्ष के थे और पिछले 10-12 इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे....गौरतलब है कि रविवार को इंदौर के टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई थी...

7.कर्नाटक में कोरोना से बुजुर्ग की मौत
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई... राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 17... चिकित्सा शिक्षा मंत्री के.सुधाकर ने ट्वीट कर बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति पिछले 3 साल से पार्किन्सन बीमारी से पीड़ित था... सोमवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई....


8.भारत में कोरोना से 590 की मौत, 18601 संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना से अब तक 590 लोगों की मौत... इस महामारी से 18601 संक्रमित... इनमें से 14759 एक्टिव और 3252 स्वस्थ होकर घर लौटे... पिछले 24 घंटों में 1336 नए मामले सामने आए... 47 की मौत...


9.रायबरेली में 33 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, 5 पत्थरबाज भी संक्रमित
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को 33 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।


10. ओडिशा में 5 और लोग कोरोना संक्रमित
ओडिशा में मंगलवार को 5 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई... सभी मामले पश्चिम बंगाल की सीमा से लगने वाले बालासोर जिले से सामने आए... स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79 हो गई...

Recommended