Ramayan के रावण Arvind Trivedi से जुड़ी ये बातें आपको भी चौंका देंगी, MUST WATCH | Boldsky
  • 4 years ago
Ramayan TV Serial , composed by Ramanand Sagar, co-ordinated with their characters in such a way that the actors of the serial got to know less than their real names and more than the names of the characters of the serial. Ramanand Sagar's Ramayana became such a hit that every character is still on people's tongue. By playing the role of Lankesh in the Ramayana serial, Arvind Trivedi left his own mark on the people's Zumba. Arvind Trivedi hails from the industrial city of Indore in Madhya Pradesh and his elder brother Upendra Trivedi has been a well-known Gujarati artist. Influenced by Bhai's art, Arvind entered the acting world. Know the lesser known facts of Arvind Trivedi.

रामानंद सागर के द्वारा बनाई गई रामायण में सभी पत्रों ने अपने अपने किरदारों के साथ ऐसा तालमेल बैठाया कि सीरियल के कलाकारों को लोग उनके असल नाम से कम और सीरियल के पात्र के नामों से ज़्यादा जानने लगे। रामानंद सागर की रामायण इतनी हिट हुई कि हर किरदार आज भी लोगों की ज़ुबान पर है। रामायण सीरियल में लंकेश का रोल निभाकर अरविंद त्रिवेदी ने लोगों की जुंबा पर अपनी अलग छाप छोड़ी थी। अरविंद त्रिवेदी मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर के रहने वाले है और उनके बड़े भाई उपेंद्र त्रिवेदी गुजराती थियेटर के जाने माने आर्टिस्ट रहे हैं। भाई की कला से प्रभावित होकर ही अरविंद ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। वीडियो में जानें अरविंद त्रिवेदी की जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें जो शायद ही आपको पता होंगी ।

#ArvindTrivediLatest #RamayanSerial #RamayanSerialUpdate
Recommended