मुजफ्फरनगर: राजस्थान (कोटा) से फंसे हुए विधार्थीयों को बसों द्वारा लाया गया घर

  • 4 years ago
मुज़फ्फरनगर। लॉक डाउन में फंसे विद्यार्थियों को मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन की पहल पर मिला मां बाप का प्यार। दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार की एक अच्छी फेल के चलते घर से दूर पड़ रहे विद्यार्थी घर पहुंचे तो ,मां बाप ने राहत की सांस ली। पिछले 26 दिनों से लगातार लोग डॉन के चलते कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे थे । विद्यार्थियों को यूपी सरकार ने उनके घर वापस लाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद आज जनपद मुजफ्फरनगर के राजस्थान के कोटा में रह रहे विद्यार्थियों को तीन बसों द्वारा पहली बस में 26 दूसरी बस में 2 व तीसरी बस में 5 विद्यार्थियों को मुजफ्फरनगर लाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के नेतृत्व में सभी बच्चों का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया तथा बाद में उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर घरों पर ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया वहीं घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया और घरों पर ही रहने की हिदायत दी गई।

Recommended