शामली: मेडिकल स्टोर संचालकों ने की हड़ताल, औषधी अधिकारी पर मनमानी का लगाया आरोप
  • 4 years ago
शामली कें कांधला में औषधी अधिकारी के मनमानी व तानाशाही का आरोप लगाते हुए कांधला मेडिकल एसोसिएशन अपने प्रतिष्ठिान बंद कर धरने पर बैठ गई। सूचना पर शामली से एसोसिशन के अधिकारियों ने आकर बंद व धरने का अपना समर्थन दे दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त कर दिया गया। सोमवार को नगर के मेडिकल एसोसिशन ने जनपद के औषधी अधिकारी संदीप कुमार चैधरी के द्वारा मास्क व सैनेटाइजर को लेकर उत्पीडन का आरोप लगाते हुए नगर के सभी मेडिकल स्टोरों को बंद कर दिए। एसोसिशन के अध्यक्ष डा रश्मिकांत जैन ने बताया कि रविवार को औषधी अधिकारी ने नगर के कुछ मेडिकल स्टोरों का सर्वे किया था। जिस पर उन्होंने मास्क व सेनेटाइजर का बिल मांगा था। दुकानदारों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर पर रखे मास्क व सेनेटाइजर को वह उठाकर अपने साथ ले गए। मेडिकल संचालकों का आरोप है कि जिस रेट उनको माल उपलब्ध भी नही हो रहा है उस रेट में औषधी अधिकारी उनको माल बेचने का दबाब बना रहे है। सभी मेडिकल संचालकों की मांग है कि औषधी अधिकारी अपने रेट के अनुसार बाजार में उनको मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करा दे। वह उसी रेट में उसे बेच देगें। बाजार में जगह जगह पटरी पर मास्क बेचे जा रहे है। लोगों घरों में मास्क बनाकर बेच रहे है। ऐसे में जो मास्क घरों से बनकर बाजार में बिक रहे है उनका बिल कहां से आएगा। मेडिकल स्टोरों के बंद होने की सूचना पर शामली से पवन कुमार सिंघल जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शामली व देवराज मलिक मेडिकल संचालकों के बीच पहुंचे तथा उनके धरने को समर्थन कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने सभी से बात कर उनकी समस्या को सुनते हुए उच्चाधिकारियों तक उनकी बातों को पहुंचाने का आश्वासन देते हुए मेडिकल स्टोर खोले।
Recommended