Online Delivery पर सरकार ने बदलीं गाइडलाइन्स, अब समर्थन में थाली बजाएंगे Retailers | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The government has taken a U-turn on the decision to open the e-commerce sector from April 20 with many conditions. The government has said that there will be no online delivery of non-essential items during lockdown. After this decision of the government, the retail traders of the country have expressed happiness, they say that at seven o'clock this evening, all the retail traders of the country will play thali, conch but now not to protest but to show gratitude to the government

कई शर्तों के साथ 20 अप्रैल से ई कॉमर्स सेक्टर को खोले जाने के फैसले पर सरकार ने यू-टर्न लिया है. सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी नहीं होगी. सरकार के इस फैसले के बाद देश के खुदरा व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है, उनका कहना है कि आज शाम सात बजे देश के सभी खुदरा व्यापारी थाली, शंख बजाएंगे लेकिन अब विरोध करने के लिए नहीं बल्कि सरकार का आभार प्रकट करने के लिए

#OnlineDelivery #Retailers #oneindiahindi
Recommended