विदिशा: पुलिस का संवेदनशील चेहरा आया सामने, अंतिम संस्कार कर निभाया अपना कर्तव्य

  • 4 years ago
देशभक्ति-जनसेवा के अपने नारे को चरितार्थ करती नजर आ रही है एमपी के विदिशा की गंजबासौदा पुलिस। एमपी के विदिशा जिले की गंजबासौदा पुलिस के द्वारा लॉकडाउन में गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया हुआ है। इसी भोजन को बनाने वाली महिला के पति की जब अचानक मृत्यु हो जाती है तो इसकी जानकारी गंजबासौदा कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा को लगते ही उन्होंने तुरंत अपने आरक्षकों के सहयोग से मृतक के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर उसका अंतिम संस्कार कराया जाता है। और उस गरीब महिला के परिवार को आर्थिक रूप से भी मदद पहुंचाई जाती है। जब कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश व देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे हालात में गंजबासौदा पुलिस के द्वारा गरीबों तक भोजन पहुंचाने के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में खाने के पैकेट बनाए जाते हैं और हर दिन गरीबों और असहाय लोगों तक पहुंचाया जाता है, इन्हीं खाने के पैकेट को बनाने के लिए कई महिलाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं। इन्हीं में से एक महिला के पति की जब आज अचानक मृत्यु हो जाती है, तब उसके पूरे अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी पुलिस विभाग के द्वारा उठाई जाती है। 

Recommended