शामली: अचानक हूई बारिश से किसानों की गेहूं की फसलों को हुआ नुकसान

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहें किसानों को एक बार फिर अचानक तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से नुकसान हो गया हैं। किसानों के खेतों में खड़ी व कटी हुई गेहूं की फसलों को बारिश से नुकसान होता नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते देश में लाॅक डाउन लगा हुआ हैं। जिस कारण प्रत्येक व्यक्ति के साथ ही किसानों को भी परेशानी से जूझना पड़ रहा हैं। इसी के बीच शनिवार की दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की गेहूं की फसलों को काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं। वैसे तो सरकार ने लाॅक डाउन में किसानों को खेतों पर काम करने की अनुमति दे रखी हैं। बावजूद इसके किसान अपने खेतों में साल भर की कड़ी मेहनत से उगाई गई गेहूं की फसल को काटने में जुटा हुआ था। लेकिन अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसानों के गेहूं की फसलों को नुकसान हो गया हैं। किसानों का कहना है कि उनके खेतों में खड़ी व कटी हुई फसलों में पानी घुस गया हैं। जिस कारण गेहूं का दाना काला पड़ सकता हैं। गेहूं काला पड़ने के कारण मंडी में भी गेहूं का दाम सही नहीं मिल पायेगा अचानक हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं। किसानों ने सरकार से गेहूं की फसलों के नुकसान होने पर मुआवजे की मांग की हैं।

Recommended