India में घटी कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार

  • 4 years ago
एक ओर पूरी दुनिया कोविड 19 महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही है, वहीं भारत में स्थितियां अब पहले की तुलना में संभलना शुरू हो गई हैं। एक ओर, जहां कोरोना वायरस (Corona virus) मरीजों की संख्‍या में कमी आई है, वहीं संक्रमण की गति में भी उल्लेखनीय कमी आई है।

दूसरी ओर, विश्व के अन्य देशों से तुलना करें तो जनसंख्‍या के अनुपात में भारत की स्थिति काफी अच्छी मान सकते हैं। दुनिया की 'महाशक्ति' कहे जाने वाले अमेरिका ने तो मानो कोरोना के आगे घुटने ही टेक दिए हैं। वहां लगभग 35000 हजार लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के मामलों में टॉप 5 में शामिल इटली में भी यह आंकड़ा 22 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं, भारत की बात करें तो अभी यह आंकड़ा 452 है।

Recommended