अस्पताल पहुंची गभर्वती, हॉटस्पॉट होने से नही मिली एम्बुलेंस

  • 4 years ago
हरदोई।  मल्लावां हरदोई कोरोनावायरस के चलते कस्बे में शासन के निर्देशों पर लागू किया गया हॉटस्पॉट के कारण लोगों का आवागमन बंद है। जिसके चलते एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी जिसको परिजन 102 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सीमा सील होने के कारण पैदल ही ले जाना पड़ा बताते चलें कस्बे के मोहल्ला बंदी पुर निवासी बाबूलाल की पत्नी पूनम को बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर परिजन एंबुलेंस 102 की सहायता से ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कस्बे की सभी सीमाएं सील्ड होने के कारण 102 न पहुंच पाने के कारण नहीं पहुंच पाई जिसके चलते परिजन पैदल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

Recommended