Lockdown Extension : लॉक डाउन में शादी कैसे होगी और अंतिम संस्कार पर मिलेगी छूट ? Boldsky

  • 4 years ago
The central government has issued new guidelines for the second phase of lockdown implemented . Through these guidelines, it has been told that what will be exempted and which will continue to be banned. Many people have to postpone marriages due to the lockdown. Many families have to get married in times to come. In such a situation, there are many questions about this in his mind. The government has also given information about organizing the wedding ceremony in the new guidelines. It has been told in the new guidelines that the district magistrate will be watching the wedding ceremony. According to the guidelines, 'events like wedding ceremonies and funerals where people are present will be regulated by the District Magistrate.'

लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इन दिशा निर्देशों के जरिए से बताया गया है कि किस-किस चीज को छूट मिलेगी और किन चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को शादियां टालनी पड़ी हैं। कई परिवारों में आने वाले समय में किसी की शादी होनी है। ऐसे में उनके मन में इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं। सरकार ने नए दिशा निर्देशों में शादी समारोह के आयोजन को लेकर भी जानकारी दी है। इसके साथ ही शराब की बिक्री को लेकर भी बताया गया है। नए दिशा निर्देशों में बताया गया है कि शादी समारोह पर जिला मजिस्ट्रेट की नजर होगी। गाइडलाइन के अनुसार, 'शादी समारोह और अंत्येष्टि जैसे आयोजन जहां लोगों की मौजूदगी होती है, उन्हें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा रेगुलेट किया जाएगा।' वहीं, केंद्र ने शराब की बिक्री पर पूरी तरह बैन को लागू रखा है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक, शराब, गुटखा, तंबाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लागू रहेगा। इसके अलावा थूकने पर भी बैन लगा रहेगा।' सरकार ने यह दिशा निर्देश सार्वजिक स्थलों के अंतर्गत जारी किए हैं।

#LockdownExtension #LockdownMarriagesRules #LockdownFuneralRules

Recommended