Coronavirus : Mumbai में अब तक 111 मौतें, जानें-क्यों मर रहे हैं इतने लोग | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On Tuesday, 204 new cases of corona virus came to Mumbai and 11 corona patients died. Every day in Mumbai, Corona virus is stirred by a fast growing case. The health sector in Mumbai has collapsed. One hospital after another in Mumbai is under the grip of the corona virus. In such a situation, the question arises that why the corona is increasing in Mumbai and why so many people are dying?

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के 204 नए मामले आए और 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में हर दिन कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले से हड़कंप मचा हुआ है। मुंबई में हेल्थ सेक्टर तक धराशायी हो गया है। मुंबई में एक के बाद एक अस्पताल कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों मुंबई में कोरोना का कहर बढ़ रहा है और क्यों इतने लोगों की मौत हो रही है?