आगरा: लॉकडाउन का किया जा रहा है उल्लंघन, खुलकर दिखी भीड़भाड़

  • 4 years ago
आगरा के बल्केश्वर की जनता लॉकडाउन की धज्जियां खुलकर उड़ा रही है। बल्केस्वर की सब्जी मंडी में आज सुबह बल्केस्वर के लोग ने झुंड बना कर खुलकर खरीददारी की। कहने को तो आगरा प्रशासन कागजो मे बहुत बड़े-बड़े दावे करता है। पूरे देश में आगरा का मॉडल लागू किया गया है यह कैसा मॉडल है इतनी भीड़ जाने की परमिशन आखिर किसने दी क्या यह लॉकडाउन का उलग्घन नहीं है। आपको बता दें कि आगरा शहर पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के मामले में नंबर वन बना हुआ है। ताज नगरी आगरा में रोजाना कोरोना के नए के मामले सामने आ रहे है। बल्केस्वर की सब्जी मंडी में आज सुबह का यह नजारा निश्चित ही आगरा प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच देने वाला है क्योंकि जिस तरीके से बल्केश्वर के लोगों ने झुंड बनाकर खरीदारी की है यह कहीं ना कहीं आगरा प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। सुबह सब्जी मंडी में खरीदारी करते वक्त ना तो लोगों ने मास्क लगाया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। आखिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर यह संक्रमण बल्केश्वर में फैलता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि बल्केस्वर की सब्जी मंडी से झुंड में बिना मास्क के खरीददारी करने वीडियो फुटेज आने के बाद आगरा प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

Recommended