14 अप्रैल सुबह 10 बजे PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

  • 4 years ago
14 अप्रैल को लॉकडाउन का अंतिम दिन
कोरोना से लड़ाई में देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का कल अंतिम दिन है और माना जा रहा है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया सकता है। प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं। कल हर देशवासी के मन में चल रहे उस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।
इससे पहले प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन रात को 8 बजे होता रहा है। यह पहली बार होगा जब वे देशवासियों को सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे।


2. निजी लैब में मुफ्त जांच के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने किया बदलाव
सुप्रीम कोर्ट ने निजी लैब में मुफ्त कोरोना जांच के आदेश में बदलाव किया है। कोर्ट ने कहा- लैब उनसे 4500 रुपए तक ले सकते हैं, जो देने में सक्षम हैं। जो लोग आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आते हैं, सिर्फ उनकी जांच फ्री होगी


3. देश में Corona संक्रमितों की संख्या 9000 के पार, 308 की मौत
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 796 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 35 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 308 पर पहुंच गया है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 9152 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


4. महाराष्ट्र में तबलीगी जमात के लापता 58 लोगों में से 40 का पता चला
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र से लापता तबलीगी जमात के 58 सदस्यों में से 40 का पता लगा लिया गया है। इन्हें क्वारंटाइन किया गया है। ये 58 लोग पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन मे जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे


5.महाराष्ट्र में सर्वाधिक 150 की मौत, 1985 संक्रमित, जानिए राज्यों की स्थिति
तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) ने देश में सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में बरपाया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 22 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या करीब 150 (149) पर पहुंच गई तथा कुल 1985 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं राज्य में अब तक 217 लोग स्वस्थ हुए हैं।


6.इंदौर में 10 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ मौतों की संख्या 33, सामने आए 22 नए मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आए 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही शहर में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंच गई है। सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए शहर के 42 वर्षीय पुरुष ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार शाम दम तोड़ दिया।


7.गुजरात में संक्रमितों की संख्या 538, अब तक 26 लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 22 मामले सामने आने के साथ 20 जिलों में संक्रमितों की कुल संख्या 538 हो गई है जबकि दो लोगों की मौत होने के कारण मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने सोमवार को बताया कि पिछले 12 घंटों में अहमदाबाद में 13, सूरत में पांच, बनासकांठा में दो, आणंद और वडोदरा में एक-एक नए मामले आए हैं जिनमें नौ महिलाएं और 13 पुरुष हैं

8.अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें, आकंड़ा पहुंचा 22 हजार के पार
अमेरिका कोरोना वायरस से संक्रमित होने और इसके कारण होने वाली मौत के मामले में दुनियाभर में शीर्ष पर पहुंच गया गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इस जानलेवा विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्याल के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दोपहर तक यहां पर इस जानलेवा विषाणु से 5.51 लाख लोग संक्रमित थे तथा 22020 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई थी।


9.चीन में कोरोना के 100 से ज्यादा नए मामले आए सामने, 3341 की जा चुकी है जान
चीन में बीते कुछ सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के 100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में इससे 2 और लोगों की जान जाने के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 3,341 हो गई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार विदेशों से संक्रमण लेकर आए लोगों की कुल संख्या 1,378 और बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 1,064 होने के साथ ही स्थानीय संक्रमण के 10 मामले भी सामने आए हैं।


10. सिंगापुर में 233 नए मामले सामने आए, 59 भारतीय संक्रमित
सिंगापुर में 233 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 59 भारतीय हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,532 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इन नए मामलों से 51 लोग सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमित हुए जबकि 15 लोगों को किसी अन्य संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ। शेष 167 लोग पहले से ज्ञात संक्रमित लोगों से संपर्क में नहीं आए। उनके संक्रमित होने के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

Recommended