आखिर चाहता क्या है Iran से America ?
  • 4 years ago
ईरान के बेहद ताकतवर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को आखिरी विदाई देते वक्त हजारों लोगों की आंखें नम थीं। अमेरिका मुर्दाबाद के नारों के बीच वह अपने 'हीरो' को आखिरी बार देख रहे थे। ईरान में सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई के बाद दूसरे ताकतवर शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उनके हाथों में इराकी और ईरान समर्थित मिलिशिया के झंडे थे। इस जुलूस में ईरान के कई ताकतवर नेता भी दिखे। अमेरिकी एयर स्‍ट्राइक में मारे गए कुद्स बल के प्रमुख कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने उनकी जगह पर ब्रिगेडियर जनरल इस्‍माइल कानी को नया कुद्स प्रमुख नियुक्‍त किया है। आपको बता दें इराक की राजधानी बगदाद में हवाई अड्डे के पास हुए अमेरिकी हवाई हमलों में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. सुलेमानी की मौत के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने सुलेमानी के डिप्टी कमांडर इस्माइल कानी को कुद्स बल का नया कमांडर नियुक्त कर दिया है.
Recommended