Trump का Iran पर पलटवार, Rouhani से Revenge के लिए थी मिसाइलें तैयार Air Strike
  • 4 years ago
America से बड़ी खबर आ रही है। Iran से अब राष्ट्रपति Trump revenge नहीं कर America अमरीका की संसद ने ट्रंप के अधिकार को सीमित कर दिया है। इसका असर यह होगा कि अब middle east में middle east अगर कोई बड़ी हरकत नहीं करता है तो peace की स्थिति बहुत तेजी से बहाल होने जा रही है। कमांडर general qasem soleimani की हत्या के बाद अमेरिका और ईरान में तनातनी लगातार जारी है। कासिम की murder और इराक में Air Strike के बाद दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में यह अमरीकी संंसद का यह निर्णय वैश्विक शांति के लिए बड़ा पैगाम लेकर आया है। मगर अमेरिका और ईरान के बीच जंग छेड़ने से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रोकने के लिए अमेरिकी संसद ने आज प्रस्ताव पारित कर दिया। अमरीकी संसद के निचले सदन से ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के अधिकार सीमित करने का युद्ध शक्ति प्रस्ताव पारित हो गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी नीत अमेरिका की प्रतिनिधिसभा में स्थानीय समयानुसार गुरुवार को वोटिंग के दौरान 224- 194 के बहुमत से मतदान हुआ।प्रस्ताव के पक्ष में 194 वोट पड़े। इस प्रस्ताव का मतलब है कि अब डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के खिलाफ युद्ध का ऐलान करने से पहले कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत होगी। हालांकि, अभी इस प्रस्ताव को ऊपरी सदन में पास होना बाकी है।
Recommended