corona virus को लेकर WHO ने दी ये चेतावनी, कहा वायरस को जल्द रोकना जरूरी
  • 4 years ago
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है । कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 2400 के पास पहुंच गई है वहीं वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 हजार से अधिक हो गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डŽल्यूएचओ) ने चेताया है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। समय कम है, इसकी रोकथाम के प्रयासों में तेजी लाई जानी जानी चाहिए। डŽल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस एडहेनोम गिब्रियेसस ने कहा, हमें जल्दी से जल्दी रोकथाम के कार्य करने की जरूरत है। भारत सरकार चीन, थाइलैंड, जापान, जैसे देशों के बाद अब काठमांडू, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्री विमानों की भी हवाई अड्डों पर व्यापक जांच की योजना बना रही है। एक विस्तृत समीक्षा के बाद शनिवार को दिल्ली में यह फैसला लिया गया। पहले जारी की गई यात्रा सलाह के अलावा अब भारतीय नागरिकों को सिंगापुर की भी गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।