Pooja Rani Biography: Indian Boxer who is biggest hope for India in Tokyo Olympic | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Tokyo Olympics might have been postponed to 2021 but it was Rani who kick-started India’s memorable run in Jordan in the qualifiers, becoming the first among nine boxers to seal their berth for the big-ticket event with a resounding 5-0 win in her 75kg bout against Pornnipa Chutee of Thailand.Pooja took to boxing when she was 18 years of age. That too quite by chance. The 30-year-old made her mark internationally too, winning a silver medal at the Asian Championships in 2012 but fell well short of qualifying for the London Olympics.

कोरोनावायरस की वजह से टोकयो ओलंपिक को अगले साल के लिए जरूर खिसका दिया गया है. मगर, भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का सपना अब भी पूजा रानी देख रही है. हरियाणा की पूजा रानी बॉक्सिंग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद है. और हो सकता है इस बार टोक्यो ओलंपिक में एक गोल्ड मेडल पूजा रानी के पंच से आए. पूजा रानी, इस नाम को बहुत कम लोग जानते होंगे. क्योंकि भारत में वैसे भी अन्य खेलों का बुरा हाल है. बाकी खेलों के खिलाड़ी लाइमलाइट में तभी आते हैं, जब वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत जाते हैं. मगर, पूजा रानी बॉक्सिंग की दुनिया में अब पहचान की मोहताज नहीं हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूजा रानी भारत की पहली एथलीट बनी जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

#PoojaRani #IOC #TokyoOlympic
Recommended