Lockdown के कारण पेड़ों पर टांगे जा रहे है अस्थी कलश,नहीं हो पर रहा हैं पिंड दान । Boldsky

  • 4 years ago
Due to curfew imposed to prevent the spread of corona virus, cremations are being held in the cremation ghats of Tricity, but from here the bones are not reaching Haridwar Ganga for flow. This situation has been there for the last 15 days. The lockers at all the cremation grounds of Chandigarh, Panchkula and Mohali are full. In such a situation, after the rites, the bone urn is being hung from the tree in the crematorium. Which is waiting for curfew to open,

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगे क‌र्फ्यू के कारण ट्राईसिटी के श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार तो हो रहे हैं, लेकिन यहां से अस्थियां हरिद्वार गंगा तक प्रवाह के लिए नहीं पहुंच रही हैं। पिछले 15 दिन से यह स्थिति बनी हुई है। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के सभी श्मशान घाट के लॉकर फुल हो चुके हैं। ऐसे में अब संस्कार के बाद अस्थि कलश श्मशान घाट में लगे पेड़ से लटकाया जा रहा है। जोकि क‌र्फ्यू खुलने का इंतजार कर रही है,

#Lockdown #AsthiVisarjan

Recommended