Janta Curfew in Jaipur : ट्रेनें निरस्त, स्टेशन खाली
  • 4 years ago
कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी के आहृवान पर जनता कर्फ्यू का बड़ा असर आज जयपुर में भी देखने को मिला। पीएम मोदी ने सुबह के 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी देशवासियों से घर से बाहर न निकलने के लिए कहा है। जयपुर जंक्शन पर रोजाना हजारों यात्रियों की और दर्जनों ट्रेनों की आवाजाही रहती है, जो आज देखने को नहीं मिली। रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा। कुछेक यात्री जो बाहर से आए थे, वे ही ट्रेन का इंतजार करते दिखे। हांलाकि इन्हें भी पुलिस ने स्टेशन के बाहर ही रोक दिया। सभी यात्रियों को स्टेशन के बाहर मास्क लगाने और सेनेटाइजर से हाथ साफ करने की पुलिस कर्मी सलाह देते दिखे। स्टेशन के अंदर यात्रियों की स्क्रीनिंग कर ही उन्हें भेजा गया। स्टेशन पर आज सिर्फ मालगाड़ी ही दिखाई दी। कुछेक रनिंग ट्रेन जो कल से चल रही थीं, वे ही आज आईं। कोरोना वायरस की वजह से रद्द क गई ट्रेनों के रिफण्ड के संबंध में यात्रियों को रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन पर जानकारी देते भी देखे गए। प्लेटफार्म पर पूरी तरह सन्नाटा दिखा, सिर्फ सफाई कर्मचारी सफाई करते नजर आए।
Recommended