Coronavirus India PM CARES FUND में Tata ने दिए 1500 करोड़, Akshay ने 25 और अब BCCI देगा 51 करोड़

  • 4 years ago
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। ऐसे में गरीब और मजदूरों को बेहद परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया है।

#RatanTata #TataGroup #TataSons

इसमें सबसे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बड़ी पहल करते हुए अक्षय कुमार ने मोदी की घोषणा के 20 मिनट के बाद ही 25 करोड़ रुपए दान कर दिए। इसके अलावा टाटा समूह ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 15 सौ करोड़ दान दिए हैं।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भी 51 करोड़ रुपए का दान दिया है। आईएएस एसोसिएशन ने 21 करोड़ का सहयोग देने की घोषणा की है। दक्षिण भारत के बड़े अभिनेता पवन कल्याण ने दो करोड़ देने की घोषणा की है।

#21DaysLockdown #CabinetSecretary #RajivGauba

तेलुगू अभिनेता प्रभास ने भी एक करोड़ के दान देने की घोषणा की है. वहीं 50 लाख रुपए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए किया है. इसके अलावा चिरंजीवी, रजनीकांत जैसे सितारे भी सोशल मीडिया पर रुपए डोनेट करने का एलान कर चुके हैं।

Recommended