UP में 387 Corona पॉजिटिव, 100 से ज्यादा हॉटस्पॉट सील

  • 4 years ago
1.UP में 387 Corona पॉजिटिव, 100 से ज्यादा हॉटस्पॉट सील
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नए मामले मिलने से राज्य में संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 387 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्य में बुधवार रात तक कोरोना वायरस से संक्रमित 26 नए मामले मिले हैं। राज्य में इस वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है। उन्होंने बताया कि आगरा में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई, जहां कुल संख्या 84 हो गई। नए मामलों में 19 आगरा से, 4 लखनऊ से, दो सीतापुर में और एक हरदोई में मिले है।

2.डोनाल्ड ट्रंप बोले, Corona का संक्रमण रोकने की हमारी रणनीति कर रही है काम
अमेरिका में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे संकेत हैं कि महामारी को रोकने के लिए अपनाई गई आक्रामक रणनीति काम कर रही है और नए मामलों की संख्या में स्थिरता आ रही है।

3.चीन में 63 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमण का दौर लौटने का डर
चीन में कोरोना वायरस (Corona virus) के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 61 मामले दूसरे देशों से चीन में आए लोगों के हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकि इस वैश्विक महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटा दिया गया।

4. इंदौर में Corona संक्रमण से डॉक्टर की मौत
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक डॉक्टर की आज कोरोना से मौत हो गई। डॉक्टर की मौत से हड़कंप मच गया।डॉ. शत्रुधन पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पा गए थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, लेकिन आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई।

5.मध्यप्रदेश में अब तक 388 लोग Corona संक्रमित, 30 की मौत
मध्यप्रदेश में गुरुवार को 47 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 388 हो गई, वहीं इस बीमारी से प्रदेश में अब तक 30 मरीजों की मौत भी हुई हैं आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में 40 नए मरीज मिलने के बाद वहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 213 हो गया, जबकि 6 लोगों की यहां मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या 22 हो गयी। इसके अलावा बुधवार रात आई जांच रिपोर्ट में खंड़वा में 4 जमाती, विदिशा में 8 वर्ष की एक बच्ची और छिंदवाड़ा में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


6.झारखंड में Corona संक्रमित 1 की मौत, 8 नए पॉजिटिव पाए गए
झारखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 1 दिन में ही तिगुनी हो गई है जबकि बोकारो में कोरोना संक्रमित 1 बुजुर्ग की मौत हो गई है। रोगियों में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से लौटे लोगों की भी अधिक संख्या है। झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने यह जानकारी दी।


7.न्यूयॉर्क में कहर बरपाता Corona virus, 1 दिन में 779 लोगों की मौत, कुल 6268 मृत
अमेरिका में घातक कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है, जहां हुई मौत देशभर में होने वाली मौतों का लगभग आधा है जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार रात 8.30 बजे के अनुसार अमेरिका में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से 1973 मौतें दर्ज की गईं जिससे अमेरिका में मृतकों की कुल संख्या 14,695 हो गई है। अमेरिका की मृत्यु का आंकड़ा अब स्पेन से अधिक हो गया है, जहां 14,555 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इसमें सबसे ऊपर इटली है, जहां 17,669 लोगों की मौत हुई है

8.राजस्थान में covid 19 के 30 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 413
राजस्थान में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 413 हो गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि झालावाड़ से 7, झुंझुनू से 7, टोंक से 7, बांसवाड़ा से 2, पोकरण-जैसलमेर से 5, बाड़मेर में 2 और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।


9 फिल्म निर्माता करीम मोरानी भी कोरोना की चपेट में
फिल्म निर्माता करीम मोरानी के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई... कुछ दिन पहले उनकी बेटियां जोया और शाजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी... उनकी पत्नी और घर के कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है

10 डॉक्टरों को कोरोना के संक्रमण से बचाएगा ‘चरक’
कोरोना के संक्रमण की चपेट में लगातार डॉक्टरों के आने के बाद अब भोपाल नगर निगम ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए तैयार किया टेस्टिंग बूथ... इसमें डॉक्टर सुरक्षित रहकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे... नगर निगम की केंद्रीय कर्मशाला में तैयार हुआ यह खास बूथ... इसमें डॉक्टर बिना मरीज के संपर्क में आए उसकी जांच कर सकेंगे...

Recommended