फटी एड़ी के लिए असरदार घरेलू उपचार | Cracked Heels Home Remedy | Boldsky
  • 4 years ago
Cracked heels, also referred to as heel fissures, are a common foot condition, which can cause discomfort or even pain. They result from dry skin and are accompanied by thickened skin, plus sometimes yellow or brown calluses around the heel edge.Know the cracked heels home remedy for best results within 10 days.

क्या फटी एड़ियों की वजह से आप अपनी पसंदीदा सैंडिल नही पहन पा रही हैं? क्या आप नहीं चाहतीं कि आपकी एड़ियां भी कोमल, मुलायम और खूबसूरत नजर आएं? अगर आपको भी अपनी एड़ियां खूबसूरत बनानी हैं तो अभी से ही उन पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दीजिए. अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने चेहरे को निखारने पर तो पूरा ध्यान देते हैं लेकिन पैरों की केयर नहीं करते. इस इसी वजह से फटी एड़ियों की शिकायत हो जाती है. समय के साथ यह समस्या बढ़ती है और तब एड़ियों में दर्द के अलावा खून तक आना शुरू हो जाता है. क्यों फटती हैं एड़ियां: अक्सर अनियमित खानपान, विटामिन ई की कमी, कैल्शियम व आयरन की पर्याप्त मात्रा न मिल पाने के कारण एड़ियां फट जाती हैं. एड़ियों को कैसे बनाएं कोमल: यूं तो बाजार में कई ऐसी क्रीम मौजूद हैं जो फटी एड़ियों को ठीक करने का दावा करती हैं. लेकिन इसका जितना घरेलू उपचार किया जाए उतना बेहतर रहता है.

#CrackedHeels #CrackedHeelsHomeRemedy #CrackedHeelsRemoval
Recommended