इटावा: बेटियों का जन्मदिन न मनाकर समुदायिक किचिन में दान दी खाद्य सामग्री
  • 4 years ago
 इटावा: कोरोना बचाव को लेकर 21 दिवसीय लॉक डाउन के चलते जनपद में प्रसाशनिक अधिकारियों के संरक्षण में चलाई जा रही है समुदायिक किचिन जिसमें जनपद के व्यापारी, समाजसेवी, राजनेतिक दलों, आम जनता के द्वारा किचिन में सहयोग करके इस महामारी में गरीबों को 2 टाइम लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जिसके चलते शहर के आम व्यक्ति द्वारा अपनी 2 बच्चियों का जन्मदिन न मनाकर खाद्यय सामग्री समुदायिक किचिन में दान कर के मिसाल कायम की है। इटावा शहर के अशोक नगर निवासी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया हमारी 2 बेटियों का जन्म दिन था, हमारे परिवार ने मिलकर कायर्क्रम घर मे न करके हजारों रुपए की खाद्य सामग्री कम्युनिटी किचिन में दान कर दी।
Recommended