घर पर Coronavirus Face Mask बनाते हुए ना करें ये Mistakes | How to Make Safest Face Mask | Boldsky
  • 4 years ago
The Ministry of Health and Family Welfare has issued guidelines regarding the prevention of corona virus (Kovid-19) infection with homemade masks. The government manual states why you should wear a mask? How to wear What is the difference between market masks and home made masks? How can you make a mask at home by stitching it yourself? How to keep it clean? Describing that if 50 percent of the population wears masks regularly, only 50 percent of the population is likely to be infected with the virus. If 80 percent of the population wears masks, the outbreak can be completely prevented.

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम के लिए घर में बने मास्क को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार की नियमावली में बताया गया है कि आपको मास्क क्यों पहनना चाहिए? कैसे पहनना चाहिए? बाजार के मास्क और घर पर बनाए गए मास्क में क्या अंतर है? कैसे आप घर पर मास्क खुद ही सिलाई करके बना सकते हैं? कैसे उसे साफ रख सकते हैं। विष्लेशण बताता है कि यदि 50 प्रतिशत जनसंख्या नियमित रूप से मास्क पहनती है, तो केवल 50 फीसदी आबादी के वायरस से संक्रमित होने की आशंका रहती है। अगर 80 प्रतिशत जनसंख्या मास्क पहनती है, तो यह प्रकोप पूरी तरह से रोका जा सकता है।

#Coronavirus #Facemask #Safestfacemask
Recommended