Lockdown से देश को रोजाना 4.64 Billion dollar का नुकसान, 23.4% बढ़ेगी बेरोजगारी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The unprecedented nationwide lockdown that shut businesses, suspended flights and stopped all modes of transport will cost the Indian economy almost USD 4.64 billion every day and the entire 21-day lockdown will result in a GDP loss of almost USD 98 billion, Acuite Ratings & Research Ltd said on Thursday.

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। रेटिंग एजेंसी एक्यूट रेटिंग्स एंड रिसर्च के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से भारत को रोजाना 4.64 अरब डॉलर का नुकसान हो रहा है। 21 दिन के इस लॉकडाउन का असर जीटीसी पर पड़ना भी तय है। रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के पूरे 21 दिनों के दौरान जीडीपी को 98 अरब डॉलर का नुकसान होगा।

#Coronavirus #COVID-19 #IndiaLockdown #LockdownImpactEconomy

Recommended