Lockdown से Economy को 10 लाख करोड़ का झटका, हर व्यक्ति को औसतन इतने Rupaye की चोट | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Domestic rating agency Crisil on Monday nearly halved its GDP forecast for India to 1.8 per cent for 2020-21 while projecting total losses of Rs 10 lakh crore or Rs 7,000 per person due to "disastrous" lockdowns to control COVID-19 pandemic.

घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भी भारत की 2020- 21 की आर्थिक वृद्धि के अपने अनुमान को करीब आधा कम करते हुए 1.8 प्रतिशत कर दिया है। एजेंसी ने कहा है कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को कुल मिलाकर 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। प्रति व्यक्ति के हिसाब से यह नुकसान 7,000 रुपये तक बैठता है।

#Coronavirus #COVID-19 #GDP #Crisil
Recommended