Corona virus से भारत में पहली मौत

  • 4 years ago
कोरोना वायरस से भारत में गुरुवार को पहली मौत की पुष्टी हुई । बता दे कर्नाटक में सऊदी अरब से लौटे 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उनके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट गुरुवार शाम को आई। इधर -सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दुबई से आए 85 वर्षीय बुजुर्ग की एडवांस टेस्टिंग रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं मरीज की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उन्हें घर भेजने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मरीज का प्रोटोकॉल के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है। हालांकि मरीज की पत्नी और बेटे की अंडरटेंकिंग मिल जाए तो उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा। इसके लिए दोनों से लिखित में लेना होगा कि 14 दिन बाद फिर से जांच करवाने आएंगे। गौरतलब है कि 28 फरवरी को आदर्श नगर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग दुबई से लौटे थे। 9 मार्च को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 362 लोगों की हुई सैंपल जांच 2 फरवरी से सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू हुई कोरोना वायरस की जांच के बाद अस्पताल में अब-तक 362 लोगों की जांच की गई जिसमे 2 रोगी ईटली निवासी दंपत्ति और एक दुबई से लौटे जयपुर निवासी पॉजिटिव पाया गया वहीं 354 लोग नेगेटिव आए जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है । इसी तरह जोधपुर में तीन सैंपल की जांच की गई जिसमे तीनों लोग नेगेटिव आए । प्रदेशभर में अब-तक 365 लोगों की कोरोना की जांच की की जा चुकी है जिसमे तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं 357 लोगों नेगेटिव जबकि 5 लोगों की सैंपल रिपोर्ट अभी नहीं आई है । जयपुर एयरपोर्ट पर 30 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग 28 जनवरी से जयपुर एयरपोर्ट पर चीन सहित अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है । एयरपोर्ट पर अब-तक 213 फ्लाईट्स में आने वाले 30400 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 25 मरीज आइसोलेशन वार्डस में भर्ती अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार शाम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सिंह ने बताया प्रदेश अस्पतालों में कुल 25 व्यक्ति आइसोलेशन वार्डस में भर्ती है। इनमे से 15 जयपुर के एसएमएस, आरयूएचएस व महात्मा गांधी अस्पताल में ,4 कोटा में, 3 झुंझुनूं में ,2 उदयपुर एवं एक भरतपुर में भर्ती है। इनके अतिरिक्त 576 व्यक्तियों को घरों में आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

Recommended