Corona Virus से Apple को भारी नुकसान
  • 4 years ago
ऐपल ने चीन में बंद किए कॉर्पोरेट ऑफिस चीन में करॉना वायरस के संक्रमण के चलते कंपनी ने अपने कार्पोरेट ऑफिस, स्टोर और रिपेयर सेंटर्स बंद कर दिए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिर्फ ऐपल नहीं ऐंड्रॉयड मैन्युफैक्चरर भी इससे प्रभावित होंगे। ट्रांसपोर्ट से लेकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर असर चीन के जिस वुहान प्रांत से कोरोना वायरस फैला है. उसे चीन का ट्रांसपोर्ट हब माना जाता है. कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए वहां कई तरह के प्रतिबंध लग गए हैं. ऐसे में वहां की ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री प्रभावित हुई है. चीन पूरी दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब है. ट्रांसपोर्ट पर रोक का असर इस इंडस्ट्री पर भी पड़ेगा. अगर ये लंबे वक्त तक रहता है तो चीन का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी प्रभावित होगा. ऐसे में यहां पर लोगों का आना-जाना एकदम से कम हो गया है। प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। किसी भी ऐसे कारोबार के लिए जहां लोगों और वस्तुओं के आवागमन की ज़रूरत पड़ती हो, यात्रा प्रतिबंध एक बड़ी समस्या होती है। इससे इंडस्ट्री के सप्लाई चेन पर पर असर पड़ता है, कुछ चीजों की डिलीवरी में बाधा आती है और कुछ चीजें ज्यादा महंगी हो जाती हैं। यदि वहां के रहने वाले लोग काम के लिए घर से बाहर निकलकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें तो तो इससे कारोबार का नुकसान अलग से होता है।