सब इंस्पेक्टर नितिन पटेल की कहानी, देशसेवा के लिए टाल दी शादी की तारीख

  • 4 years ago
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में ऐसे योद्धा हैं जो देशभक्ति और सेवा का जज्बा लिए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने में पीछे नहीं हैं।

ऐसे ही एक योद्धा हैं नरसिंहपुर के डोभी- अल्हेनी के रहने वाले सब इंस्पेक्टर नितिन पटेल।

पटेल इंदौर में अपनी ड्‍यूटी दे रहे हैं। इंदौर वर्तमान परिस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में सबसे संवेदनशील है।

नितिन पटेल की शादी 20 अप्रैल को तय हो चुकी है। उन्हें 15 दिनों की छुट्टी भी स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन वे देशभक्ति का भाव लिए इंदौर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ही रहकर सेवाएं दे रहे हैं।

उनके घर पर शादी की पूरी तैयारियां भी कर लीं, लेकिन उन्होंने अपने फर्ज के आगे रखते हुए शादी को टाल दिया।

नितिन ने सरकारी नौकरी कर रहे अपने पिता की भी छुट्टियां कैंसिल करवाकर देशसेवा की अपील की। संकट के समय ऐसे वीरों के जज्बे को देश सलाम करता है।

Recommended