सुल्तानपु: रातो-रात मदरसे से जिला अस्पताल शिफ्ट किए गए जमाती

  • 4 years ago
सुल्तानपुर में जामे इस्लामिया मदरसे मे क्वारांटाइन दस सूडानी जमाती समेत सभी पंद्रह लोगों को पुलिस-प्रशासन ने शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया है। मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीएम सदर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर बेहतर डाक्टरी के लिए सभी को जिला अस्पताल शिफ्ट कराया गया है। गौरतलब हो कि बीते रविवार को कोतवाली नगर अन्तर्गत खैराबाद मोहल्ले के मदरसा जामे इस्लामिया मे दस सूडानी जमाती समेत 15 लोगों को क्वारांटाइन किया गया था। एंबुलेंस चालक ने बताया कि एसडीएम, सीओ, कोतवाल और भारी मात्रा मे पुलिस बल की निगरानी मे इन्हे अस्पताल पहुंचाया गया है।

Recommended