कोरोना से जंग: US agency ने कहा-हर शख्स पहने Mask,घर में रहना सबसे कारगर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
People should wear nonsurgical cloth face coverings when they go out in public during the COVID-19 pandemic in the U.S., the Centers for Disease Control and Prevention (CDC) recommended today (April 3).

CDC ने न्यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस में सभी लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने को कहा है चाहे वे बीमार महसूस कर रहे हों या नहीं. अमेरिका में सर्जिकल मास्क और N95 मास्क की काफी कमी हो गई है. CDC ने कहा है अगर आप लोगों को बीच रह रहे हैं और अपने किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं तो अपना बनाया हुआ मास्क पहन सकते हैं. N95 मास्क न खरीदें. इसकी जमाखोरी न करें.

#Coronavirus #COVID-19 #Lockdown #Mask

Recommended